पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना के कारण फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग उनकी मदद भी कर रहे हैं। उनके लिए ताजा मसीहा बने हैं यश राज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ऐसे सभी मजदूरों के कोविड टीकाकरण का खर्च उठाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा ही कि प्रति वैक्सीन का खर्च 250 रुपए है, जो दिहाड़ी मजदूरों के लिए चुका पाना मुश्किल है। इसलिए आदित्य ने यह जिम्मेदारी अपने सर ले ली है। फिल्मसिटी में लगभग 15 हजार दिहाड़ी मजदूर काम करते हैं। पिछले साल भी आदित्य ने मजदूरों की मदद के लिए 1.5 करोड़ रुपए का योगदान दिया था।
फिल्मसिटी के दिहाड़ी मजदूरों के लिए आगे आए आदित्य चोपड़ा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय