बरेली के मशहूर यूट्यूबर वसीम सिद्दीकी और जावेद हुसैन वाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी कर फंस गए हैं। भीम आर्मी के बरेली मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट ने वसीम और जावेद के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।विकास बाबू के मुताबिक यूट्यूबर जावेद हुसैन और वसीम सिद्दीकी के साथ ही कुछ अन्य लोगों ने वाल्मीकि समाज के लोगों को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने का काम किया है। इन लोगों ने अपमानित करते हुए जो वीडियो बनाया है वो फेसबुक, इस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।ये सभी लोग बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर के निवासी हैं। सभी लोग एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। इन लोगों की टिप्पणी की वजह से सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका है। बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विवेचना सीओ तृतीय अनीता चौहान करेंगी। उन्हीं के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यूट्यूबर वसीम सिद्दीकी और जावेद हुसैन के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
आपके विचार
पाठको की राय