न्यूयार्क। अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में उम्मीदवारी के लिए इलेक्शन चल रहे हैं। इस दौरान रविवार सुबह (भारतीय समयानुसार) साउथ कैरोलिना राज्य के प्राइमरी चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जीत दर्ज की है। साउथ कैरोलिना में बाइडेन को अश्वेत मतदाताओं का वोट मिला। 2020 में भी यहां के वोटर्स ने बाइडेन को राष्ट्रपति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। डेमोक्रेटिक पार्टी के मुताबिक साउथ कैरोलिना में 2020 के मुकाबले अब बाइडेन को वोट देने वाला ब्लैक वोटर्स 13 प्रतिशत बढ़े हैं। साउथ कैरोलिना पहला राज्य है जहां बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरा। यहां उन्हें जीत मिली। इसके पहले न्यू हैम्पशायर में डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनावों में राष्ट्रपति बाइडेन का नाम नहीं था। इसके बावजूद उन्होंने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी। जिसके बाद उन्होंने साउथ कैरोलिना से नामांकन भरा।
साउथ कैरोलिना के चुनाव में बाइडेन की जीत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय