भोपाल । प्रदेशभर में दुधारू पशुओं को अब बीमारियों से बचाव के लिए नि:शुल्क टीका लगाया जाएगा।अभी पशुपालकों से प्रति टीका एक रुपये लिया जाता है। राज्य सरकार ने चुनाव पूर्व भाजपा के संकल्प पत्र की एक और घोषणा पूरा कर दी है। इस संबंध में पशुपालन संचालनालय ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं। इससे प्रदेश के लगभग तीन लाख दुधारू पशुओं को लाभ मिलेगा। संचालक पशुपालन डा.आरके मेहिया ने बताया कि जल्द ही राज्यस्तरीय पशु कल्याण समिति की बैठक होने वाली हैं।इसमें मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद जिला स्तरीय बैठकें कर टीकाकरण शुरू किया जाएगा। दुधारू पशुओं में मुख्य रूप से चरका, खुरपका, मुंहपका, गलघोटू, लंपी स्किन डिसीज (एलएसडी), ब्रुसेला जैसे संक्रामक रोग फैलते हैं, जिनमें टीकाकरण प्रभावी होता है। बता दें कि दुधारू पशुओं में अधिकतर संक्रामक बीमारी की चपेट में आते हैं। एक से दूसरे में यह बीमारियां जल्दी फैलती हैं। संक्रमण बढ़ने पर उपचार के बाद भी पशु ठीक नहीं हो पाते।
प्रदेश भर में दुधारू पशुओं को लगेंगे नि:शुल्क टीके
आपके विचार
पाठको की राय