कोलकाता । बॉयफ्रेंड और उसके परिवार के लोगों के साथ ट्रैवल कर रही एक 26 साल की युवती ने स्पाइसजेट फ्लाइट के अंदर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार युवती ने यह भी आरोप लगाया कि छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने से भी उसे रोका गया। आरोपी लड़के ने गलत तरीके से छूने की बात स्वीकार कर ली लेकिन इसके बावजूद विमान में मौजूद एयरलाइन क्रू और बागडोगरा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मियों ने शिकायत दर्ज करने से रोक दिया। उनका कहना था कि इस घटना का कोई सबूत नहीं है। इसलिए उन्होंने लड़के को माफी मांगकर जाने देने को कहा। गौरतलब है कि युवती 31 जनवरी को स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 592 से ट्रैवल कर रही थी। लड़की को उसके बॉयफ्रेंड, उसकी मां और उसके बीमार पिता की तीन सीटों के पीछे सीट मिली थी। इस बीच बॉयफ्रेंड की मां ने कहा कि वह किनारे की सीट पर आ जाए, क्योंकि तीन सीटों में से केवल एक ही भरी थी। उस सीट पर कोलकाता का एक लॉ स्टूडेंट बैठा था। वह उससे शिफ्ट होने और महिला को सीट देने के लिए सहमत हो गया लेकिन वह खाली पड़ी विंडो सीट पर नहीं गया और इसके बजाय महिला के बगल वाली सीट पर बैठ गया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी, युवती ईयरफोन लगाकर म्यूजिक सुनने लगी। उड़ान भरने के तुरंत बाद उसे महसूस हुआ कि युवक उसके बाएं हाथ को छू रहा था। उसका हाथ सीट के आर्मरेस्ट पर रखा हुआ था। चूंकि मैं म्यूजिक सुनने में व्यस्त थी, इसलिए मुझे तब तक ध्यान नहीं आया जब तक मुझे महसूस नहीं हुआ कि मेरी बांह को दबाया जा रहा है। खाना सर्व किए जाने के बाद, युवती को महसूस हुआ कि कोई हाथ उसकी जांघ को छू रहा है, वह तुरंत चिल्ला उठी।
युवती ने स्पाइसजेट फ्लाइट के अंदर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
आपके विचार
पाठको की राय