जयपुर । जालसाजी करने एवं फर्जी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले जयपुर जिले के चार ई-मित्र कियोस्क को बर्खास्त कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्रीमती अलका विश्नोई ने बताया कि कि बर्खास्त किये गए ई-मित्र कियोस्क ई-मित्र पोर्टल पर भेजे जाने वाले मूल निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों में प्रस्तुत दस्तावेजों में जालसाजी कर, फर्जी एवं दस्तावेज लगाकर गलत तरीके से मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने की कूटरचना के दोषी पाए गए हैं। अतिरिक्त सचिव, जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी श्री ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के नियमों के अनुसार कियोस्क सुनील प्रजापत (एसवीजी एक्सप्रेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड), सुरेन्द्र कुमार सोनकरिया (अर्चना टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड), राजेन्द्र कुमार (हैप्पी टू हेल्प यू टेक्नोलॉजी) एवं विक्रम सामोता (सीएमएस कंप्यूटर्स लिमिटेड) को जालसाजी करने एवं फर्जी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर बर्खास्त किया गया है।
4 ई-मित्र कियोस्क बर्खास्त
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय