चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्शन में दिख रहे हैं। इस दौरान एक से बढ़कर एक फैसले ले रहे हैं। इसी बीच झारखंड में प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस दौरान भारतीय प्रशासनिक प्रशासनिक सेवा के तीन पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया और एक अधिकारी का स्थानांतरण किया गया है।
वहीं, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी तथा पुलिस महानिरीक्षक (संगठित अपराध), अपराध अनुसंधान विभाग सुदर्शन मंडल को कारा महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उद्योग निदेशक के पद से भोर सिंह यादव हटाए गए
उधर, कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव अरबा राजकमल को नगर विकास विभाग के साथ उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग के प्रभारी सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
उद्योग निदेशक के पद से भोर सिंह यादव हटाए गए। उन्हें भू अर्जन, भू-अभिलेख निदेशक बनाया गया है। खेल निदेशक सुशांत गौरव को उद्योग निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। जियाडा के प्रबंध निदेशक शशि रंजन को खान निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।