भोपाल । राज्य शासन ने लंबी प्रतीक्षा के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में अफसरों की तैनाती कर दी है। शुक्रवार देर रात जारी 15 अफसरों के तबादला आदेश में 5 अधिकारियो को मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ किया है। हालांकि इनके बाद अतिरिक्त प्रभार भी हैं। भरत यादव को सचिव बनाया गया है। उनके पास आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय में सिर्फ दो आईएएस प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह और उपसचिव सुधीर कोचर पदस्थ थे। तबादला आदेश में भरत यादव को सचिव, अविनाश लवानिया और चंद्रशेखर बालिंबे को अपर सचिव मुख्यमंत्री पदस्थ किया है। साथ ही अदिति गर्ग और अंशुल गुप्ता को उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय पदस्थ किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में 7 अफसरों की पदस्थापना हो गई है। जल्द ही इनके बीच कार्यों का आवंटन किया जाएगा।
तबादला आदेश में 1989 बैच के विनोद कुमार को मंत्रालय से बाहर महानिदेशक प्रशासनिक अकादमी भेजा है। अनिरुद्ध मुखर्जी केा प्रमुख सचिव आयुष, मनीष रस्तोगी को पिछले हफ्ते जेल विभाग का प्रमुख सचिव बनाया था। उसमें संशोधन कर अब उन्हें प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग पदस्थ किया है। इसी तरह नवनीत मोहन कोठारी को एमडी एमपी इंडस्ट्रियल कार्पोरेशन से हटाकर सचिव मत्सय विभाग, रवीन्द्र सिंह सचिव गृह को संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ओमप्रकाश श्रीवास्तव को आबकारी आयुक्त से हटाकर सचिव गृह पदस्थ किया है। तरुण पिथोड़ संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूति को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा पदस्थ किया है। अभिजीत अग्रवाल को आबकारी आयुक्त बनाया है। प्रदेश में लंबे समय बाद सीधी भर्ती के आईएएस अधिकारी को आबकारी आयुक्त बनाया है। चंद्रमौली शुक्ला को एमडी एमपी इंडस्ट्रियल कार्पोरेशन पदस्थ किया है। गौतम सिंह को संचालक कौशल विकास पदस्थ किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में अब 7 आईएएस अफसर तैनात
आपके विचार
पाठको की राय