भोपाल। राजधानी के श्यामला हिल्स थाना इलाके में स्थित पैट्रौल पंप के पास बीआरटीएस कॉरीडोर में दो दोपहिया वाहनो की आमने सामने जोरदार भिंडत हो गई। घटना में एक युवक की जान चली गई, वही चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो को अधिक चोंटे आई है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से बिहार का रहने वाला मों. मुजाहिद पिता जाकिर (32) एयरटेल कंपनी में टावर मेंटेनेंस का काम करता था। अपने काम के चलते उसे आये दिन प्रदेश के अलग-अलग शहरो में जाना पड़ता था। बीते करीब दो महीनो से मुजाहिद कमला पार्क क्षेत्र में स्थित अफताब मंजिल में रहने वाले इरशाद आलम के घर रह रहा था। शुक्रवार को उसे काम के सिलसिले में जबलपुर जाना था। रात करीब पौनै 11 बजे उसके दो दोस्त उसे स्कूटर से आईएसबीटी छोड़ने जा रहे थे, तीनो एक ही वाहन पर सवार थे, और स्कूटर मुजाहिद ही चला रहा था, उसके दोनो दोस्त पीछे बैठे थे। कमला पार्क से आगे जाकर मुजाहिद ने स्कूटर बीआरटीएस लेन में ले गया। किलोल पार्क से आगे बने पेट्रोल पंप के सामने पहुंचते ही सामने से आ रहे स्कूटर सवार दो युवकों ने उसकी स्कूटर को सामने से टक्कर मार दी। आमने-सामने हुई इस भिंडत में दोनों वाहनो पर सवार पांचों युवकों को चोट आई थी। बाद में सभी को उपचार के लिये एंबुलेंस की मदद से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ कुछ देर चले इलाज के बाद ही मुजाहिद की मौत हो गई। उसके एक दोस्त को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज जारी है, और अन्य दोस्त मामूली रुप से घायल हुआ है। वहीं टकराने वाले दूसरे स्कूटर पर सवार दोनो युवकों में एक युवक को गंभीर चोट आई है। उसका भी हमीदिया अस्पताल में इलाज जारी है। मामूली घायलो को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना में पुलिस ने काउंटर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मुजाहिद की मौत की खबर मिलने पर उसके परिवार वाले रात में ही बिहार से भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनो के आने पर शव को पीएम के बाद उन्हें सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
बीआरटीएस कॉरीडोर में वाहनो की जोरदार भिंडत, एक की मौत, चार घायल
आपके विचार
पाठको की राय