मुंबई । 'कसौटी जिंदगी की 2' और 'कैसी ये यारियां' जैसे सीरियल्स में नजर आए टीवी अभिनेता पार्थ समथान बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इसकी चर्चा कई महीनों से थी। लेकिन अब खुद पार्थ ने इसकी पुष्टि कर दी है। उनके मुताबिक, इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट होंगी और वे इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं। फिल्म के नाम का अभी तक आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि वे रेसुल पूकुट्टी की 'पिहरवा' में दिखाई दे सकते हैं। फिल्म की कहानी भारत-चीन युद्ध के दौरान शहीद हुए बाबा हरभजन सिंह के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
पार्थ समथान ने की पुष्टि, फिल्म की लीड एक्ट्रेस होंगी आलिया भट्ट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय