भजनलाल सरकार ने राजेंद्र प्रसाद को राजस्थान का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है। राजभवन ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। राजभवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रसाद की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मालूम हो कि राजस्थान में दिसंबर में सरकार बदल गई थी, तभी से लेकर करीब दो माह तक महाधिवक्ता का पद खाली था। प्रसाद राज्य के महाधिवक्ता के रूप में एमएस सिंघवी का स्थान लेंगे।