महुआ डिप्टी एसपी प्रेम बहादुर निर्भय ने बताया कि भरतपुर जिले के भुसावर तहसील का रहने वाला 20 वर्षीय युवक दीपक कोली ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता था। कल शराब के नशे में रास्ते से जाते हुए कहीं गिर गया। बाद में किसी व्यक्ति ने उसके रास्ते में बेहोश पड़े होने की जानकारी दी। लेकिन वहां उसके नहीं मिलने पर पुलिस में युवक के गायब होने की सूचना दर्ज कराई गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की। जहां से आगे चलकर पुलिस को पैंथर के पद मार्क के साथ रास्ते में खून के निशान मिले। पुलिस ने पैंथर द्वारा दीपक को खींच ले जाने का शक जताया है।
दरअसल जहां यह ईंट भट्टा मौजूद है, वहीं से जंगली इलाके की शुरुआत होती है इसलिए पैंथर के पद मार्क के साथ खून के निशान मिलना युवक को पैंथर द्वारा खींचे जाने का शक पुख्ता करता है। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। युवक का अभी तक कोई पता नहीं लगा है।