मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी के बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, मुंबई फायर ब्रिगेड की जानकारी के मुताबिक, यहां बीती रात एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई। आग में 9 लोग घायल हो गए हैं।सिद्धार्थ कॉलोनी में बीती रात सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक घर में आग लग गई। इसके तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने घर में मौजूद लोगों को रेस्क्यू किया। इसके बाद पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी गई और फिर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11.45 बजे चेंबूर पूर्व में सिद्धार्थ कॉलोनी की एक चॉल में एलपीजी रिसाव हुआ। एक दमकल गाड़ी, एक जेटी और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि 10-15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
LPG सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग
आपके विचार
पाठको की राय