भोपाल। राजधानी के निशातपुरा इलाके में बाटी सेंकते समय आग की चपेट में आकर झुलसी महिला की 21 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में मेरी जानकारी के मुताबिक पलासी शंकर नगर में रहने वाली 38 वर्षीय रामबाई जाटव मुन्नी लाल जाटव पलासी के घर मेहमान आए हुए थे। उनके परिवार में पति सहित चार बेटे बेटियां हैं, जो मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। 21 दिसंबर 2023 को वह मेंहमानों के खाने के लिए बाटियां बना रही थीं। बाटी को सेकते समय आग बढ़ाने के लिए उन्होंने अंगारों पर केरोसिन तेल छिड़क दिया। तेल डालने से अचानक आग का भभका उठा जिससे राम बाई जाटव के कपड़ों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर राम भाई जाटव बुरी तरह से झुलस गई थीं। परिवार वाले ने उन्हें आग की चपेट से छुड़ाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। चार दिन बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान विवाहिता की हालत लगातार नागरिक होती गई आखिरकार गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंपते हुए जांच शुरू कर दी है।
बाटियां सेकते समय आग से झुलसी महिला की 12 दिन बाद मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय