बिलासपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कोनी को देवनगर छोटी कोनी तालाब के पास में कुछ लोगों के द्वारा 52 पत्ते ताश से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने का सूचना प्राप्त हुआ था जिस पर थाना कोनी पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही में आरोपीगण जसवंत सोनवानी उम्र 19 वर्ष छोटी कोनी, विनोद अनंत उम्र 41 वर्ष छोटी कोनी, मन्नू गोस्वामी उम्र 36 वर्ष छोटी कोनी,भूपेंद्र पुरी गोस्वामी उम्र 34 वर्ष छोटी कोनी,आकाश कुमार गढ़वाल उम्र 26 वर्ष छोटी कोनी, मणिशंकर खांडे उम्र 46 वर्ष छोटी कोनी,राहुल कौशिक उम्र 29 वर्ष छोटी कोनी, विशेष खरे उम्र 18 वर्ष अशोक नगर सरकंडा, सोहराज सोनवानी उम्र 18 वर्ष दैहनपारा छोटी कोनी, करन महंत उम्र 22 वर्ष देवनगर छोटी कोनी को रंगे ताश पत्ते से जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं 5010/-रुपए नगदी रकम जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत गिरफ़्तार कर कार्यवाही की गई है।
जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय