जयपुर । गृह, गौपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पूॅछरी का लौठा, श्रीनाथ जी एवं दानघाटी स्थित गिरिराज महाराज मंदिर के दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। गृह राज्य मंत्री प्रात: पूॅछरी का लौठा मंदिर पहुॅचे जहॉ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र के विकास की कामना की। उन्होंने श्रीनाथ जी मंदिर एवं दानघाटी स्थित गिरिराज महाराज जी मंदिर के दर्शन कर दुग्धाभिषेक किया देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने तथा राजस्थान और मध्यप्रदेश के मध्य सफल एमओयू किये जाने पर गिरिराज जी महाराज का आशीर्वाद बताया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूरे होने से 13 जिलों को पेयजल, सिंचाई एवं औद्योगिक विकास के लिये पर्याप्त पानी मिल सकेगा। यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के जिलों के लिये वरदान साबित होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के भागीरथी प्रयासों से अब पूर्वी राजस्थान उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढेगा। उन्होंने ईआरसीपी के शीघ्र धरातल पर पूरा होने के लिये गिरिराज जी महाराज से प्रार्थना की।गृह राज्य मंत्री ने पॅूछरी का लौठा में स्थानीय प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर वहॉ चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा धार्मिक महत्व को देखते हुये पर्यटन एवं आधारभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिये।
गृह राज्य मंत्री ने गिरिराज महाराज मंदिर के दर्शन किए
आपके विचार
पाठको की राय