भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित हमीदिया हॉस्पटिल में अज्ञात बदमाशो ने दिनदहाड़े पांच डॉक्टरों के हॉस्टल के कमरों को अपना निशाना बनाकर लैपटाप, नगदी सहित अन्य कीमती माल समेटकर चंपत हो गए। घटना के समय सभी डॉक्टर अपनी-अपनी ड्यूटी पर थे। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीएमसी के ब्वॉयज होस्टल के बी ब्लाक में रहने वाले डॉक्टर मोहित कुमार (24) ने बताया कि वह 29 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे वह ई-ब्लाक में रहने वाले अपने साथियों डा. वरुण विश्वास, डॉ. राजकुमार, डॉ. कल्पित दुबे और डॉ. शिवा सामी के साथ ड्यूटी पर थे। दोपहर करीब 3 बजे जब वह वापस लौटे तो देखा की उनके और साथी डॉक्टर दोस्तों के कमरे में रखे, लैपटाप, स्मार्ट वॉच, ईयर बड, कीमती बैग, सहित करीब 10 हजार से अधिक की नगदी, तीन क्रेडिट कार्ड, दो डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सहित अन्य सामान गायब था। दिनदहाड़े घुसे बदमाशों ने दो डाक्टरों के कमरे की तलाशी लेते हुए सारा सामान बिखेर दिया था। चोरी गए सामान की कीमत एक लाख से अधिक बताई गई है। शिकायत मिलने पर जॉच के बाद पुलिस ने डॉ. मोहित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर उनकी पहचान जुटाने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं।
हमीदिया हॉस्पिटल में पॉच डॉक्टरो के रुम से लैपटाप, नगदी चोरी
आपके विचार
पाठको की राय