भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने जहॉ कार सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास कट्टा- कारतूस सहित धारदार हथियार बरामद किया है, वहीं क्राइम ब्रांच टीम ने दो हजार के फरार इनामी बदमाश को लोडेड पिस्टल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि आधा दर्जन संदेही युवक हथियारो से लैस होकर कार में सवार होकर बैरसिया की और से भोपाल आ रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस ने चैकिंग शुरू की। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए नबंर की कार को आता देख पुलिस टीम ने उसे रुकने के लिये इशारा किया। लेकिन पुलिस को देख बदमाश चकमा देकर तेज स्पीड से जेल रोड की तरफ निकल भागे। टीम ने उनका पीछा कर काफी दूर जाकर आखिरकार कार को रोक लिया। हालांकि इस दौरान कार में बैठे तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों की आड़ लेकर फरार हो गए। जबकि कार सवार 3 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास एक देशी कट्टा, कारतूस और दो बड़ी धारदार छुरियां जप्त की गई। आरोपियों के नाम अंसार उर्फ शाहरुख निवासी परेवाखेड़ा ईटखेड़ी, जुबेर बेग और श्याम बंसल निवासी गांधी नगर बताए गए हैं। पुलिस ने हथियारो सहित कार को जप्त करते हुए उनके फरार साथियो की तलाश शुरु कर दी है। बदमाशो का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही पुलिस यह जानने में जुटी है, कि वह जानलेवा हथियार लेकर किस नियत से भोपाल आ रहे थे। इधर क्राईम बांच् पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर अटल अयूब नगर केबिन के पास घूम रहे सलमान नामक बदमाश को दबोचा गया था। तलाशी लेने पर उसके पास लोडेड पिस्टल बरामद हुई। बदमाश के खिलाफ एमपी नगर थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर दो हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
कट्टा- कारतूस, लोडेड पिस्टल सहित चार बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
आपके विचार
पाठको की राय