दहेज के खातिर ससुराल में विवाहिता की हत्या
वहीं बिहार के नालंदा के राजगीर थाना क्षेत्र इलाके के विस्थापित मोहल्ले में दहेज के खातिर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है.
दरअसल, अनिता कुमारी की शादी विस्थापित मोहल्ले के हीरा चौधरी के साथ 3 साल पूर्व हुई थी. शादी के बाद पति के द्वारा कभी मोबाइल तो कभी दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर पत्नी को मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था. दहेज में मोबाइल और मोटरसाइकिल नहीं देने के उपरांत ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर उसके सब को कुआं फेंक दिया. फिलहाल घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.