डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पिछले साल धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल को लेकर सुपरहिट फिल्म 'अपने' के सीक्वल 'अपने 2' की घोषणा की थी। अब इस फिल्म को लेकर खबर है कि इसकी शूटिंग टाल दी गई है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होनी थी। लेकिन देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मेकर्स ने शूटिंग टालने का फैसला किया है। अनिल शर्मा ने भी खुद इसकी पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है, इसलिए इस साल दिवाली पर इसे रिलीज किए जाने का सवाल ही नहीं उठता है। पहले प्लान बनाया गया था कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल के महीने में पंजाब में शुरू कर दी जाएगी। लेकिन अब जुलाई में लंदन में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। इसके बाद मुंबई और पंजाब में 45 दिन की शूटिंग होगी। साथ ही अनिल ने कहा था कि उनके लिए फिल्म से ज्यादा धर्मेंद्र की तबीयत ज्यादा कीमती है। इसलिए अगर फिल्म लेट होती है, तो हो जाए। बता दें कि इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के अलावा करण देओल भी मुख्य भूमिका में होंगे।
'अपने 2' की शूटिंग टली, डायरेक्टर बोले-हमारे लिए धर्मेंद्र की तबीयत ज्यादा कीमती
आपके विचार
पाठको की राय