कानपुर । महानगर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ नाबालिग बेटी से रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी पति को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
प्राप्त विवरण के मुताबिक हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के संजय गांधी नगर में रहने वाली एक महिला ने बताया कि प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करता है। महिला ने बताया कि 26 जनवरी की रात वह पति व छोटे बेटे के साथ कमरे में सो रही थी, जबकि सास 13 वर्षीय बेटी के साथ अलग कमरे में सो रही थीं। अगले दिन बेटी ने दर्द की शिकायत की। पूछने पर बताया कि पिता ने उसके साथ गलत काम किया है। बेटी ने शरीर पर हैवानियत के निशान भी दिखाए। इसके बाद पति मोबाइल बंद कर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस से शिकायत की। हनुमंत विहार पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ रेप, पाक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके साथ ही मंगलवार रात को आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार
आपके विचार
पाठको की राय