लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें डा. जगदीश गाँधी की स्मृति प्रार्थना सभा में पधारने का आमन्त्रण दिया। इस अवसर पर डा. भारती गाँधी ने प्रशासनिक कौशल व दूरदर्शिता से प्रदेश के समावेशी विकास की परिकल्पना को धरातल पर उतारने के मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों पर उन्हें हार्दिक बधाई भी दी। इस मुलाकात में सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं डा. रोजर डेविड किंगडन भी उपस्थित थे। मुलाकात के उपरान्त सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने बताया कि मुख्यमंत्री जी से बहुत अच्छी मुलाकात हुई। उन्होंने डा. भारती गाँधी का हालचाल पूछा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् स्व. डा. जगदीश गाँधी जी को याद करते हुए भावी पीढ़ी की सर्वांगीण विकास, सामाजिक उत्थान एवं एकता व शान्ति के उनके अतुलनीय प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने
आपके विचार
पाठको की राय