भोपाल। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की टीम ने बुधवार को भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च पर रेड मारते हुए अस्पताल में पिछले साल हुई उपकरण खरीदी और मेंटेनेंस की फाइलों को खंगाला। कार्यवाही के चलते सीबीआई अधिकारियों के निर्देश पर हॉस्पिटल की प्रभारी डायरेक्टर डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने कार्रवाई पूरी होने तक 100 से ज्यादा कर्मचारियों को कैंपस में ही रोककर रखा। कई घंटों बाद रात 8 बजे सभी को घर जाने दिया गया। कार्यवाही को लेकर अस्पताल प्रबंधन की और से इसे रेड ना बताते हुए कहा गया कि सीबीआई अधिकारी सिर्फ दस्तावेज चेक करने और जानकारियां लेने आए थे। सूत्रों के अनुसार अफसरों की टीम ने अस्पताल में पिछले साल 2023 में हॉस्पिटल के इंजीनियरिंग सेल से संबंधित सामान खरीदी और मेंटेनेंस के काम हुए थे। इनमें गड़बड़ी की शिकायत सीबीआई से की गई थी। इसी से संबंधित दस्तावेजों को सीबीआई की टीम ने खंगालते हुए अस्पताल प्रबंधन के लोगों से भी पूछताछ की। वही हॉस्पिटल की जनसंपर्क अधिकारी कीर्ति चतुर्वेदी का कहना है कि बीएमएचआरसी में कई नर्सिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स इंटर्नशिप के लिए आते हैं। टीम ने इन्हीं संस्थानों से इंटर्नशिप के लिए आए स्टूडेंट्स के दस्तावेजों की जांच की है।
बीएमएचआरसी में सीबीआई ने मारी रेड
आपके विचार
पाठको की राय