
बाइक से बैग में ले जा रहे थे कच्ची शराब, तीन तस्करों से 60 लीटर कच्ची शराब और दाे बाइक जब्त
तिलवारा पुलिस ने तीन तस्करों से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त किए।
लॉकडाउन में भी शराब की तस्करी जारी है। खासकर कच्ची शराब के मामले में तिलवारा पुलिस ने सोमवार को तीन तस्करों को दबोचा। तीनों दो बाइक से थे। एक तस्कर बाइक लेकर आगे-आगे रेकी करते हुए निकल रहा था। जबकि दो तस्कर पीछे दूसरी बाइक से बैग में शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सीएसपी बरगी रवि चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर की बाइक से दो तस्कर पिट्ठू बैग में कच्ची शराब छुपाकर बेचने जा रहे हैं। उनके आगे एक बिना नंबर की बाइक पर एक युवक रेकी करते हुए चल रहा है। इस सूचना पर तिलवारा पुलिस ने नहर वाली रोड से चौकीताल जा रहे दोनाें बाइक पर सवार तीनों तस्करों को दबोच लिया।
दो आरोपी सिवनी टोला का तो एक नानाखेड़ा का
तस्करों की पहचान सिवनी टोला निवासी महेश यादव, सौरभ यादव और नानाखेड़ा निवासी धीरज ठाकुर के रूप में हुई। बैग चेक करने पर दोनों के पास पन्नियों में 60 लीटर कच्ची शराब मिली। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट एंव 109 भादवि का अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है। शहर में लॉकडाउन लगने के बाद शराब की मांग बढ़ गई है।