नई दिल्ली । भारत से इजराइल में काम करने जा रहे मजदूरों को एक लाख रुपये से ऊपर वेतन मिलेगा। इसके लिए जमकर आवेदन आए हैं। इसी सिलसिले में 30 जनवरी को लखनऊ के अलीगंज में बने गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में उन लोगों को वॉक इन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, जिन्होंने हाल ही में इजराइल जाकर काम करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए थे। एक अधिकारी ने पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए बताया था कि अब तक 3080 श्रमिकों को इजराइल में नौकरियों के लिए चुना गया है। गौरतलब है कि गाजा के साथ इजराइल के युद्ध के कारण उसे पर्याप्त संख्या में मजदूर नहीं मिल रहे हैं, जिसकी वजह से वह भारत से श्रमिकों का आयात कर रहा है। हाल ही में यूपी सरकार ने इजराइल जाकर कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले श्रमिकों के लिए 10000 वैकेंसी जारी की थी, जिसके मुताबिक ये भर्ती की जा रही है। भारत से इजराइल जाकर काम करने के लिए श्रमिकों ने जमकर आवेदन किया। हजारों की संख्या में लोगों ने कॉलेज पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल में काम करने के लिए भारत के कई हिस्सों से लोगों ने अप्लाई किया है।
आवेदनों में शटरिंग, आयरन बेंडिंग, सिरेमिक टाइलिंग या प्लास्टर में स्किल्ड मजदूर आवेदन कर रहे हैं। यूपी सरकार ने इस नौकरी के लिए विज्ञापन जारी किए थे। विज्ञापन के मुताबिक, शटरिंग कॉरपेंटर के लिए 3,000, आयरन बेंडिंग के लिए 3,000, सिरेमिक टाइलिंग के लिए 2,000 और प्लास्टर का काम करने के लिए भी 2,000 वैकेंसी जारी की गई थी। गौरतलब है कि इजराइल जाने वाले श्रमिकों के लिए इजराइल सरकार की एजेंसी जनसंख्या, आव्रजन और सीमा प्राधिकरण वहां जाकर काम करने वाले भारतीय मजदूरों को हर महीने 1,36,000 रुपये से 1,37,000 रुपये के बीच सैलरी देगी। इसके अलावा, 15,000 रुपये का फंड बोनस भी दिया जाएगा।
भारत से इजराइल जाने वाले मजदूरों को मिलेगा एक लाख से ऊपर वेतन
आपके विचार
पाठको की राय