मेरठ । यूपी के मेरठ में शादी के 3 दिन बाद एक दुल्हन फरार हो गई। पेट दर्द की शिकायत पर ससुराल वाले जब बहू को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने बहू को प्रेग्नेंट बता दिया। इस बीच मौका देखकर बहू अस्पताल से ही फरार हो गई। यह मामला मेरठ के शास्त्री नगर इलाके का है जहां कुछ दिन पहले सीमा नाम की लड़की की शादी हुई और वह अपने ससुराल आ गई। जिसके बाद अचानक सीमा की तबीयत खराब हुई। पेट दर्द की शिकायत लेकर पास के क्लीनिक में सास बहू को लेकर पहुंच गई, लेकिन डॉक्टर ने चेकअप के बाद बहू को प्रेग्नेंट बता दिया। जिसके बाद ससुराल वालों के होश उड़ गए। अपनी पोल खुलते देखकर बहू मौके से ही फरार हो गई।
इसके बाद अब ससुराल वाले बहू पर तमाम आरोप लगाकर उसकी तलाश में जुटे हैं। अभी तक बहू लापता है। मामले में नौंचदी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि बेटे की शादी के लिए शिवशक्ति नगर के रहने वाले बिचौलिए अर्जुन ने उनसे संपर्क किया था। उसने कहा था कि वह लोनी निवासी एक युवती से शादी करवा सकता है लेकिन दहेज में सामान नहीं मिलेगा। उसने शादी कराने के नाम पर 50 हजार रुपये ले लिए। अर्जुन 25 जनवरी को उन्हें दिल्ली लालकिला के पीछे एक मंदिर पर ले गया यहां युवती से शादी करा दी। जब दुल्हन की पोल खुली तो परिवार वाले दुल्हन के घर वालों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं मिला। बाद में पता चला कि दुल्हन के सभी रिश्तेदार भी किराए के थे।
दुल्हन निकली प्रेग्नेंट! अस्पताल से फरार
आपके विचार
पाठको की राय