बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स इन दिनों पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। शो में अक्सर उदास रहने और रोने वाली कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे सबसे ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस भले विनर न बन पाई हो, लेकिन बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी। जहां शो के कई दूसरे कंटेस्टेंट्स भी शामिल हुए।बिग बॉस सेलिब्रेशन की इस पार्टी से अंकिता लोखंडे के कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में एक्ट्रेस बिग बॉस के एक मेल कंटेस्टेंट के साथ डांस करते हुए दिखीं, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी हरकत कर दी कि ट्रोल हो गईं।
अंकिता लोखंडे की पार्टी में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट नाविद सुले भी पहुंचे। जिनके साथ एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंकिता, नाविद के साथ डांस कर रही हैं और बेहद कोजी हो रही हैं। एक्ट्रेस कभी उनके करीब जाती, तो कभी उन्हें गले लगाती। वहीं, नाविद ने अंकिता को किस किया।अंकिता और नाविद ने ऐसा डांस पार्टी में शायद मस्ती में किया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ये पसंद नहीं आया और एक्ट्रेस ट्रोल हो गई। कुछ तो विक्की जैन का पक्ष लेते हुए भी नजर आए। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "विक्की को तो इतना सुनाती थी, जबकि वो लड़कियों से चिपकता भी नहीं था, ये तो चिपकी जा रही है।"