नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में सियासी उठा-पटक मची हुई है। इससे पहले सीटों का बंटवारा नहीं होने के कारण कई दल नाराज हैं। इस बीच टीएमसी संसद और महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सीट बंटवारे पर कहा कि तृणमूल कांग्रेस इंडिया गठबंधन में बने रहने के लिए तैयार है। हमने कांग्रेस को 31 दिसंबर 2023 तक सीट बंटवारे पर उनकी स्थिति स्पष्ट करने को कहा था, लेकिन उन्होंने अभी तक ये फैसला नहीं लिया कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि गठबंधन का मूल मानदंड सीट-बंटवारे समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देना होता है, लेकिन कांग्रेस महीनों से इस मामले में अपने पैर खींच रही थी। उन्होंने कहा कि गठबंधन में होते हैं तो सबसे पहले सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दिया जाता है। हम उनसे जून से सीट-बंटवारे की व्यवस्था के बारे में पूछ रहे थे। सात महीने बीत गए और उन्होंने अभी तक कुछ नहीं किया है।
टीएमसी नेता ने आगे कहा कि अभी तक सीट बंटवारे पर कांग्रेस ने अपनी स्थिति साफ ही नहीं की है। अगर वे सीटों की घोषणा नहीं करना चाहते हैं तो क्या उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आम चुनाव संभवतः मार्च में हो सकते हैं, ऐसे में हमें पता ही नहीं है कि कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ना है और कौन सी सीटें अपने साथी के लिए रखनी हैं। इससे पहले टीएमसी सुप्रीमो ने बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
सीट बंटवारे पर नही बनी बात, इंडिया गठबंधन में मची उठापटक
आपके विचार
पाठको की राय