श्रीनगर। कश्मीर में 20 दिसंबर से जनवरी के आखिर तक 40 दिनों की अवधि को चिल्लई कलां कहा जाता है। इसका अर्थ बड़ी ठंड होता है। इस दौरान आमतौर पर जमकर बर्फबारी और बारिश होती है, लेकिन इस साल यह पूरी अवधि सूखे में ही गुजर गई। पहाड़ों पर बर्फबारी नहीं हुई और मैदानों में बारिश नहीं हुई। हालांकि अब मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 31 जनवरी से 4 फरवरी तक अच्छी खासी बारिश हो सकती है।
इसके कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। इससे 40 दिनों से चला आ रहा इंतजार खत्म होगा। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव होगा और अब 31 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश होगी। जनवरी में उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ और यूपी में बारिश में 99 से 100 फीसदी तक की कमी रही है। हालांकि अब अगला एक सप्ताह बेहतर होगा। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 7 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होगी।
वहीं हिमाचल प्रदेश में 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश होगी। उत्तराखंड में भी 31 तारीख को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली और यूपी में भी अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होगी। दिल्ली में भी बुधवार और गुरुवार को बारिश का अनुमान है। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में तो बारिश के अलावा तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 2 और 3 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में अच्छी खासी बर्फबारी भी हो सकती है। हालांकि बारिश के चलते सर्दी में ज्यादा इजाफा नहीं होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है।
कश्मीर से खत्म होगी सूखी ठंड, आज से शुरू होगी बारिश
आपके विचार
पाठको की राय