भोपाल । लगभग डेढ़ महीने बाद पूर्व सीएम कमलनाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा में तीन फरवरी को पहुंचेंगे। चार दिन के प्रवास पर कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुलनाथ भी रहेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का यह दौरा अहम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, तीन फरवरी को सुबह 10.50 बजे विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुचेंगे। यहां से वे ईमलीखेड़ा स्थित स्किल डेवपलमेंट सेंटर सीआईआई एवं एटीडीसी का निरीक्षण करेंगे, तत्पश्चात नेताद्वय का शिकारपुर आगमन होगा।
सौसर और पांढुर्ना में होगा आयोजन
कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। जबकि सांसद नकुलनाथ का दोपहर 1.15 बजे ग्राम नंदेवानी एवं दोपहर 2.15 बजे ब्लॉक नांदनवाड़ी में आगमन होगा। जहां वे आयोजित आदिवासी सम्मेलन में उपस्थित होंगे। दोपहर 3.45 बजे शिकारपुर आगमन पश्चात सांसद नाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
6 फरवरी को होंगे रवाना
कमलनाथ चार दिनों के प्रवास पर सांसद नकुलनाथ के साथ, चौरई जुन्नारदेव ब्लॉकों का दौरा करेंगे। इस दौरान में कांग्रेस पदाधिकारी की संगठनात्मक बैठक भी करेंगे। इसके उपरांत 6 फरवरी को सुबह 10 बजे वह भोपाल के लिए रवाना होंगे।