मियामी । दुनिया का सबसे बड़ा शिप शनिवार को मियामी पोर्ट से अपने पहले सफर के लिए रवाना हो गया है। इस शिप में एक बार में 10000 लोग यात्रा कर सकते हैं। इस शिप में 40 रेस्टोरेंट, आइस स्केटिंग रिंग, थिएटर और 6 स्विमिंग पूल है। यह शिप टाइटेनिक जहाज से 5 गुना ज्यादा बड़ा है। सबसे बड़े इस शिप की लंबाई 1200 फीट है। इस शिप को बनाने में कंपनी के 16000 करोड रुपए खर्च हुए हैं। इसके पहले इतना बड़ा यात्री शिप कभी भी समुद्र में नहीं उतरा।
10000 यात्रियों वाला सबसे बड़ा क्रूज सफर के लिए रवाना
आपके विचार
पाठको की राय