भुवनेश्वर । ओडिशा के भुवनेश्वर के लाईमुरा वन खंड के सिकुरसिंघा गांव में एक हाथी ने दो महिलाओं को कुचल दिया। मृतकों की पहचान सुरुबाली और खैरी के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक महिलाएं रात को अपने घर में सो रही थीं। तभी खाने की तलाश में एक हाथी घर की दीवार तोड़कर घर में घुस गया। हाथी को देखकर महिलाओं ने वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन हाथी ने उनका पीछा कर उन्हें कुचलकर मार डाला।
इसके पहले पिछले साल दिसंबर में बरगढ़ जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो जंगली हाथियों ने दो युवकों को कुचलकर मार डाला था। उसी महीने खोरधा के टांगी ब्लॉक के जरीतापुर में जंगली हाथी ने दो अन्य युवकों को भी मारा था।
दीवार तोड़कर घर में घुसा हाथी....दो महिलाओं को कुचला
आपके विचार
पाठको की राय