जबलपुर. महाकौशल क्षेत्र में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. जबलपुर महाकौशल का सबसे बड़ा शहर है, इसलिए कोरोना के इलाज के लिए यहां आसपास के कई जिलों से मरीज पहुंच रहे हैं. ऐसे हालात में जबलपुर में अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर खोलने की दिशा में तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए. इस बात के जरिए राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ देने की घोषणा भी की है. तन्खा ने मुख्यमंत्री से कहा है कि भारतीय सेना की मदद से जबलपुर में एक अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर खोला जा सकता है, इसके लिए सेना और डॉ. नरेश त्रेहन जैसे वरिष्ठ डॉक्टर की मदद से अविलंब कोविड सेंटर खोलने की जरूरत है. तन्खा ने ट्वीट करके कहा, भारतीय सेना, डीआरडीओ व टाटा संस ने दिल्ली के टी-1 एयरपोर्ट के नजदीक 1000 बेड का अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है. मेदांता के डॉ. त्रेहन भी इस प्रोजेक्ट से वास्ता रखते हैं.
जबलपुर में कोविड केयर सेंटर खोलिए, 1 करोड़ मैं दूंगा- राज्यसभा सांसद
आपके विचार
पाठको की राय