अमरकंटक । शनिवार को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह शनिवार को अमरकंटक प्रवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने मां नर्मदा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करने के पश्चात अमरकंटक स्थित सर्किट हाउस में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिले की सड़कों तथा लोक निर्माण विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
अमरकंटक से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना
इस दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के द्वारा अमरकंटक में खराब सड़क की समस्या उनके समक्ष रखी गई, जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात वह अमरकंटक से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए।