नोएडा । पुलिस और बदमाश के बीच बीती देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस पर करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। बदमाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को थाना फेस-2 पुलिस ने फूल मंडी से पुश्ता रोड पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रूकने का इशारा किया। मोटर साइकिल सवार नहीं रुका और भागने के दौरान उसने पुलिस पार्टी पर फायर भी कर दिया। पुलिस ने उसका पीछा किया जवाबी करवाई में फायरिंग की। इसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश आकाश उर्फ योगेश झाझर पूर्वा, जिला औरैया का रहने वाला है। ये फिलहाल नोएडा के छिजारसी सेक्टर 63 में रह रहा है। उसके कब्जे से चोरी की 1 बाइक, 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय