'बिग बॉस 17' के मजबूत कंटेस्टेंट रहे विक्की जैन शो से बाहर आने के बाद लगातार अपनी बीवी अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में बात कर रहे हैं। इसी के साथ उन्हे बिग बॉस 17 के बाकी एक्स कंटेस्टेंट्स के साथ पार्टी करते भी देखा जा रहा है। कुछ दिन पहले उन्होंने ईशा मालवीय, आयशा खान और सना रईस खान के साथ पार्टी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। मगर इसमें एक फोटो ऐसी रही, जिसके कारण विक्की को बुरी तरह लताड़ा जा रहा है।
'बिग बॉस 17' में अगर किसी कंटेस्टेंट के सबसे ज्यादा लड़ाई झगड़े हुए हैं, तो वो विक्की और अंकिता लोखंडे के। दोनों के दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ा होने के साथ ही दूसरे कंटेस्टेंट्स से भी तू-तू मैं मैं हुई है। बीच में हालात इतने बिगड़े कि घरवालों को शो में आकर समझाना पड़ा गया। अंकिता को विक्की की मनारा के साथ क्लोजनेस पसंंद नहीं थी। दोनों का इस बात पर झगड़ा भी हुआ था। वहीं, अब एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।