मुंबई : टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अगली बार जब बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनके साथ होगा 'लेडी लक'. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रहाणे ने 26 सितंबर को राधिका धोपका के साथ अपने जीवन की नई साझेदारी की शुरुआत की. दोनों ने मराठी रीति रिवाजों से शादी की.ज्यादातर क्रिकेटरों ने लव मैरिज की है, लेकिन अजिंक्य और राधिका की अरेंज्ड मैरिज है. दोनों ही मुंबई के मुलुंड इलाके में रहते हैं. 26 वर्षीय रहाणे बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ-साथ कराटे ब्लैक बेल्ट भी हैं.
रहाणे ने अभी तक भारत के लिए 10 टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले हैं. इंग्लैंड दौरे पर जहां विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय जैसे बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए वहीं रहाणे ने इस दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की. लॉर्ड्स पर उन्होंने सेंचुरी ठोकी और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका भी निभाई.
शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर रहाणे, गर्लफ्रेंड राधिका को बनाया जीवन साथी
आपके विचार
पाठको की राय