
प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना और वैक्सीनेशन के हालात पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई, अलग-अलग मंत्रालयों के बड़े अफसर शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग की।
देश में कोरोना से बिगड़ रहे हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात 8 बजे अहम बैठक बुलाई। इसमें अलग-अलग मंत्रालयों के बड़े अफसर शामिल हुए। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि देश में कहीं दोबारा लॉकडाउन जैसा फैसला लेने की तैयारी तो नहीं चल रही है। हालांकि, सूत्रों ने बताया है कि मीटिंग में कोरोना और वैक्सीनेशन की स्थिति पर चर्चा की जा रही है।
24 घंटे में रिकॉर्ड 2.33 लाख संक्रमित मिले
देश में कोरोना से हालात काफी बिगड़ चुके हैं। हर राज्य, हर शहर में पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 2 लाख 33 हजार 757 लोग संक्रमित पाए गए। इस दौरान 1 लाख 22 हजार 839 मरीज रिकवर भी हुए। पूरे देश में अब तक 1.45 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। ये आंकड़ा आज डेढ़ करोड़ के पार हो जाएगा।