भोपाल । मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पद से माधव सिंह डाबर को हटा दिया है। डाबर ने भाजपा से बगावत कर विधानसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ा था। वन विभाग ने मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड भोपाल के संचालक मंडल के संचालक एवं अध्यक्ष पद से माधव सिंह डाबर को हटा दिया है। इस संबंध में वन विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर डाबर बागी हो गए थे। इसके बाद पार्टी ने उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया था। माधव से दो बार जोबट से विधायक रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में जोबट से पार्टी ने सुलोचना रावत के बेटे विशाल रावत को टिकट दिया था। इसके बाद माधव सिंह डाबर बागी हो गए थे।
मप्र वन विकास निगम अध्यक्ष पद से माधव सिंह डाबर को हटाया, विधानसभा चुनाव में बागी होकर लड़े थे
आपके विचार
पाठको की राय