राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड स्थित सदर पुलिस थाना परिसर में अवैध शराब की 1350 पेटियां नष्ट की गई। यह शराब अलग-अलग मामले में जब्त की गई थी, जिसे गुरुवार को आबूरोड सदर पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नष्ट कर दिया।
आबूरोड सदर पुलिस थानाधिकारी हरचंदराम देवासी, जिला आबकारी अधिकारी सिरोही संतोष कुमार, आबकारी निरीक्षक वृत आबूरोड रविन्द्रप्रतापसिंह, पुलिस थाना आबूरोड सदर के हेडकांस्टेबल सुल्तानसिंह और कांस्टेबल पूरणसिंह की टीम ने 5 प्रकरणों में अवैध शराब की 1350 पेटियां जब्त की थीं, जिसे अब नष्ट कर दिया गया है।