Sonu Sood Corona Positve: देश में कोरोना की दूसरी लहर दोगुनी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. कई बॉलीवुड एक्टर्स के बाद अब कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. एक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोनू सूद (Sonu Sood) ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी है.

सोनू सूद ने अपने कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने यह भी बताया है कि सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने आप को क्वारंटीन कर लिया है. अपने पोस्ट में सोनू सूद ने लिखा है- 'कोरोना पॉजिटि. मूड और स्पिरिट- सुपर पॉजिटिव. आप सभी को नमस्ते. मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.