राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक गणित या सांख्यिकी में पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए काम की खबर। राजस्थान सरकार के कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना हाल ही में 12 जनवरी 2024 को जारी किए जाने के बाद इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी बृहस्पतिवार, 25 जनवरी से शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2024 निर्धारित है।

RPSC ASO Exam 2024: ऐसे करें पंजीकरण

ऐसे में जो उम्मीदवार राजस्थान सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे RPSC की आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर एक्टिव लिंक से सीधे राजस्थान सरकार के SSO पोर्टल, sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी SSO ID जेनरेट करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार सम्बन्धित इस परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एएसओ परीक्षा के लिए आवेदन के लिए 600 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है। हालांकि, यह शुल्क एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये ही है। शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को आवेदन के समय ही ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

RPSC ASO Exam 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

RPSC द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राजस्थान कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से गणित या सांख्यिकी में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। कृषि सांख्यिकी में एमएससी किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।