भोपाल ।    26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्‍य प्रदेश के 26 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को मिलेगा मेडल। तीन पुलिस अध‍िकार‍ियों को वीरता राष्‍ट्रपत‍ि पदक के ल‍िए चुना गया है। इसके अलावा चार अध‍िकार‍ियों को विश‍िष्‍ठ सेवा राष्‍ट्रपत‍ि पदक के ल‍िए चुना गया है। इसके अलावा तीसरी श्रेणी में सराहनीय सेवा के ल‍िए 19 पुल‍िस अध‍िकार‍ियों व कर्मचार‍ियों को सम्‍मान‍ित क‍िया जाएगा। उल्‍लेखनीय है क‍ि नई द‍िल्‍ली में आयोज‍ित 26 जनवरी की परेड के दौरान पूरे देश में साहस‍िक प्रदर्शन करने वाले पुलि‍स अध‍िकार‍ियों को राष्‍ट्रपति द्वारा सम्‍मान‍ित क‍िया जाता है।