मुंबई  । आईपीएल 20-20 के लीग मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर पृथ्वी शा को 2 रन के स्कोर पर जयदेव उनादकट ने डेविड मिलर के हाथों कैच करा दिया। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले शिखर धवन 11 गेंदों में एक चौके की सहायता से 9 रन बनाकर उनादकट की गेंद पर संजू सैमसन को कैच दे बैठे। अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा नहीं चले और 8 रन के बाद उनादकट ने उन्हें भी अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। मार्कस स्टोइनिस को मुस्तफिजुर रहमान ने  बटलर के हाथों कैच करा दिया। 37 रन के भीतर 4 विकेट गिर जाने के बाद दिल्ली की टीम दबाव में आ गई। कप्तान ऋषभ पंत ने  ललित यादव और टॉम करन के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की। उन्होंने 32 गेंदों में नौ चौके की सहायता से 51 रन बनाए। रियान पराग के एक बेहतरीन थ्रो से पंत रन आउट हो गए। टॉम करन  ने 16 गेंदों में दो चौके की सहायता से 21 रन का योगदान दिया। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड कर दिया। क्रिस वोक्स ने 11 गेंदों में दो जगह की सहायता से 15 रन जोड़े। बाकी बल्लेबाज कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं दे पाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए जयदेव उनादकट ने तीन, मुस्तफिजुर रहमान ने दो और क्रिस मोरिस ने एक विकेट लिया।