भोपाल। सूखीसेवनिया पुलिस ने इलाके में स्थित कल्याण नगर ओवर ब्रिज से बीती सुबह क्षत-विक्षत हालत में एक युवक की लाश बरामद की है। पुलिस का अनुमान है की मृतक ने आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक सुबह के समय सूचना मिलने पर कल्याण नगर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास मिले दस्तावेजो के आधार पर उसकी पहचान ग्राम ओमकारा सेवनिया में रहने वाले 40 वर्षीय गोविंद विश्वकर्मा के रूप में हुई। बाद में परिवार वालो पुलिस को बताया कि गोविंद मिस्त्री का काम करता था। हादसे की सुबह भी वह काम पर जाने का कहकर घर से निकल गया था। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया गया है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या से जुड़ा नजर आने पर पुलिस कारणो की जॉच कर रही है।
काम का कहकर निकले मिस्त्री की रेल्वे ट्रैक पर मिली लाश
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय