भोपाल। कोलार इलाके में चलते-चलते ही अचाकन गश खाकर गिरे अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में मृतक के सिर में घातक चोंट आई थी। पुलिस ने बताया कि बंजारी कालोर में रहने वाले 50 वर्षीय बबलू यादव निजी काम करते थे। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह घर से निकलकर मोहल्ले में रहने वाले परिचित के पास मिलने जा रहे थे। पैदल चलते समय रास्ते में अचानक ही वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। गिरने के कारण उनके सिर में आई चोट से खून बहने लगा। खबर मिलने पर पहुंचे परिजन उन्हें तत्काल ही उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है की उनकी मौत खून अधिक बह जाने के कारण हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।
चलते-चलते गश खाकर गिरे अधेड़ की सिर में चोंट आने से गई जान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय