नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस प्रसन्ना बी वराले को जज बनाया गया है। गुरुवार सुबह 10।30 बजे सीजेआई जस्टिस प्रसन्ना बी वराले को शपथ दिलाएंगे। कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र की मुहर लग गयी है। कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस प्रसन्ना बी वराले को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी। जस्टिस वराले सुप्रीम कोर्ट में तीसरे दलित जज होंगे।
सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अनिरुद्ध बोस के कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश की थी। इस नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की क्षमता पूरी हो जाएगी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस सीटी रविकुमार दलित हैं। जस्टिस गवई देश के मुख्य न्यायाधीश भी बनेंगे।
जस्टिस वराले सुप्रीम कोर्ट में तीसरे दलित जज होंगे
आपके विचार
पाठको की राय