मुंबई । बीसीसीआई ने 28 क्रिकेटरों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया। कप्तान कोहली, उपकप्तान रोहित और तेज गेंदबाज बुमराह ग्रेड ए+ में कायम हैं। इस टॉप ग्रेड में 7-7 करोड़ रुपए मिलते हैं। बीसीसीआई ने उभरते खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के ईनाम में कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को ग्रेड बी से प्रमोट करके ग्रेड ए में शामिल किया गया है। वहीं, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। भुवनेश्वर ए से बी जबकि कुलदीप यादव ग्रेड ए से सी में चले गए हैं। वहीं, केदार जाधव और मनीष पांडे को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है।
4 कैटेगरी में मिला कॉन्ट्रैक्ट
ग्रेड ए+ (7 करोड़): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
ग्रेड ए (5 करोड़): अश्विन, जडेजा, पुजारा, रहाणे, धवन, राहुल, शमी, इशांत, पंत, हार्दिक।
ग्रेड बी (3 करोड़): साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल।
ग्रेड सी (1 करोड़): कुलदीप यादव, नवदीप, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस, वॉशिंगटन सुंदर, चहल, मोहम्मद सिराज।
सिराज और गिल का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन बेहतर रहा था
मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में मिले मौके का सिराज और गिल ने फायदा उठाया था और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
हार्दिक ग्रेड ए में प्रमोट, गिल-सिराज को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय