जयपुर । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मोडक स्टेशन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत समिति खैराबाद की छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से बेटियों को खूब पढ़ाने और आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेकर बेटियां पढ़ाई में पीछे नहीं रहें। दिलावर ने इस अवसर पर कहा कि सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कराया जाए।
शिक्षा मंत्री ने खैराबाद पंचायत समिति के 47 विद्यालयों की एक हजार आठ छात्राओं को निशुल्क साइकिल की सौगात दी। मंत्री ने इन छात्राओं का अभिनंदन कर उनसे संवाद किया और शुभकामनाएं दी। साइकिल पाकर बेटियों के चेहरे खिल गए। नि:शुल्क साईकिल योजना में 2758 छात्राओं को लाभ मिलेगा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने इस अवसर पर विद्यालय परिसर में श्रमदान किया और क्षेत्र वासियों को इस अवसर पर स्वच्छता का संकल्प भी दिलवाया । उन्होंने कहा कि माह में एक दिन सभी मिलकर अपने गांव की सफाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत में सफाई के लिए आने वाले बजट का पूरा उपयोग सफाई के लिए हो, इसमें कोताही पाई जाएगी तो गंभीरता से लिया जाएगा। स्वच्छता के लिए प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
शिक्षा मंत्री ने दी छात्राओं को नि:शुल्क साईकिल की सौगात
आपके विचार
पाठको की राय