रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया' इस समय भगवान राम के नाम से रोशन हो रखा है। सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ। अमीर से लेकर गरीब तक के घर इस समय सजे हुए है।किसी के घरों में जय श्री राम का झंडा लगा है तो किसी का घर श्री राम के रंग में रंगा हुआ नजर आया। ऐसा ही कुछ अद्भुत नजारा मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' में देखने को मिला। प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मुंबई में स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है।इसमें अंबानी का घर पूरा राम के रंग में रंगा दिखा। 27 मंजिला घर के सबसे ऊपरी इमारत में राम मंदिर की तस्वीर के साथ जय श्री राम लिखा हुआ है, जो लाल रंग से रंगमय हो रखा है। इसी तरह पूरी इमारत में विशेष सजावट की गई है। कई रंगीन लाइटों के जरिए पूरी इमारत पर श्री राम का नाम नजर आ रहा है। 'एंटीलिया'के एंट्री गेट की सजावट सबका ध्यान खींच रही है। एंट्री गेट से लेकर अंदर तक रंग-बिरंगे फूलों से सजावट की गई है।
भगवा और जय श्री राम के रंग में रंगा मुकेश अंबानी का 27 मंजिला घर 'एंटीलिया'
आपके विचार
पाठको की राय